मुख्यमन्त्री पोखरेल की पुन नियुक्ति प्रकरणः सांसद् पाण्डे ने दिया प्रदेशसभा पद से इस्तिफा
बुटवल, २ मई । नेकपा एमाले लुम्बिनी प्रदेश के प्रदेशसभा सदस्य दृगनारायण पाण्डे ने अपने पद से इस्तिफा दिया है । कपिलवस्तु २ (क) से निर्वाचित पाण्डे ने सभामुख समक्ष सांसद् पद से इस्तिफा दिया है । बताया गया है कि मुख्यमन्त्री शंकर पोखरेल की पुन नियुक्ति संबंधी विषय में असन्तुष्ट होकर उन्होंने पद त्याग किया है ।
इसीतरह पूर्व सभामुख एवं माओवादी केन्द्र लुम्बिनी प्रदेश के अध्यक्ष ओनसरी घर्ती ने कहा है कि मुख्यमन्त्री शंकर पोखरेल ने पुनः नियुक्ति के लिए सांसदों का जाली हस्ताक्षर किया है । उन्होंने दावा किया है कि विपक्षी राजनीतिक गठबंधन के साथ ४२ सांसद् स–शरीर उपस्थित हैं । उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमन्त्री पोखरेल की नियुक्ति बदर होनेवाली है ।
इसीतरह प्रदेशसभा सदस्य धर्मबहादुर लाल और अजय शाही ने भी कहा है कि शंकर पोखरेल को पुनः मुख्यमन्त्री बनाने के लिए उन लोगों ने हस्ताक्षर नहीं किया है, जो हस्ताक्षर प्रदेश प्रमुख के सक्षम पेश हुआ है, वह नकली है ।
स्मरणीय है, कुछ देर पहले पोखरेल पुनः मुख्यमन्त्री पद में नियुक्त हुए थे ।