नव नियुक्त प्रदेश नं. १ के मुख्यमन्त्री आचार्य ने नियुक्त किया दो मन्त्री
विराटनगर, २८ अगस्त । नव नियुक्त प्रदेश नं. १ के मुख्यमन्त्री भीम आचार्य ने दो शुक्रबार दो मन्त्रियों को नियुक्त किया है । नियुक्त होनेवाले नयां मन्त्री हैं लछुमन तिवारी और बलबहादुर साम्सोहाङ । उन लोगों ने शुक्रबार ही शपथग्रहण किया है ।
ताप्लेजुङ के सांसद् साम्सोहाङ को सामाजिक विकास मन्त्रालय और ते¥हथुम के तिवारी को उद्योग, पर्यटन, वन तथा वातावरण मन्त्रालय की जिम्मेदारी दी गई है । मन्त्रिमण्डल बिस्तरा के लिए शुक्रबार दिन भर विचार–विमर्श हुई थी । लेकिन सहमति ना होने के कारण माधव समूह परित्याग करनेवाले सिर्फ दो व्यक्ति को मन्त्री नियुक्र की गई । स्मरणीय है, मुख्यमन्त्री आचार्य स्वयम् भी माधव नेपाल समूह परित्याग कर मुख्यमन्त्री बने हैं ।