बालीवूड अभिनेता अनुपम खेर, बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा काठमान्डू में
फिल्म ‘ऊँचाई’ की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के तीन कलाकार नेपाल आए हुए हैं। बोमन ईरानी और परिणीति चोपड़ा अभिनेता अनुपम खेर के साथ सोमवार सुबह काठमांडू पहुंचे। नेपाल पर्यटन बोर्ड के निदेशक मनिराज लामिछान ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेताओं की एक टीम आज नेपाल के मस्तांग और अन्य क्षेत्रों में फिल्मों की शूटिंग के उद्देश्य से नेपाल आई है।
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वो कब मस्तांग जाएँगे । बॉलीवुड के मशहूर राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग मस्तांग के अलग-अलग लोकेशन पर होने वाली है. निर्माता-निर्देशक सूरज बडाजात्या की टीम अगस्त के अंत में फिल्म स्थल का निरीक्षण करने के लिए मस्तांग पहुंची थी।