Wed. Oct 16th, 2024

पूर्व मंत्री संजय साह को हाईकोर्ट से राहत, उम्र कैद की सजा खत्म की

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । पूर्व मंत्री तथा जनकपुरधाम से दो वार सांसद रह चुके संजय साह क़ो हाई कोर्ट ने आजीवन सजा को खारिज कर दिया। रविवार को धीर वहादुरमल्ल तथा रमेश ढकाल के वैंच ने संजय साह को जिला अदालत द्वारा 12बर्ष कीसजा को7बर्ष में वदल दिया।इस कारवाई के वाद उनके प्रशंसकों खुशीयाली छा गयी।स्मरण रहे कि वि.सं.2059वैशाख 18गते जानकी नवमी के दिन मिथिला राज्य के लिए रामानंद चौक पर धरना का कार्यक्रम चल रहा था उसीसमय बम विष्फोट हुया जिसमें मैथिली रंगकर्मी रंजू झा सहित पांच लोगो की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी तथा 32लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।इस कांड का मुख्य सूत्रधार उसे माना गया।इस कांड में वे फिलहाल जेल में वंद है।नाम न छापने पर कुछ लोगो ने बताया कि मधेशी अधिकार के लिए सदन में लड़ने वाले युवा सांसद जो सदन में मधेशी की बात नहीं सुनने पर माईक तोड़ने पर.बाज नहीं आया।उसे एक षडयंत्र के तहत फंसाया गया।इसमें जनकपुर के शीर्ष नेता का भी हाथ होने की बात कहीं हैं।वैसे अरुण सिंहानिंया हत्या कांड मेंभी वे मुख्यआरोपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: