Fri. Sep 13th, 2024

नहीं रहे अब हमारे बीच रामायण के कई किरदार, जिन्होंने अपने अभिनय से जीता था सबका दिल

 



रामानंद सागर की रामायण के किरदार इतने खूबसूरत और असरदार थे कि लोग उन्हें अब भी पहचानते हैं, सम्मान देते हैं। रामायण इतना पॉपुलर था कि इसके एक-एक किरदार लोगों को आज भी याद हैं। इन्ही में से एक थे रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी। अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi Death) का निधन हो गया है। वह 82 साल के थे। मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से वे इस दुनिया को अलविदा कह गए। अरविंद त्रिवेदी ने रामायण में अपने उत्कृष्ट अभिनय से न सिर्फ फिल्म जगत पर एक अमिट छाप छोड़ी बल्कि उनका अभिनय लोगों के दिलों में बस गया।

अरविंद त्रिवेदी समेत रामायण के कई ऐसे किरदार हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। कुछ कलाकारों की मौत को बीमारी से हुई तो वहीं कुछ की मौत बेहद ही दुखद परिस्थियों में हुई। चलिए जानते हैं उन किरदारों के बारे में जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

दारा सिंह- हनुमान
जब भी भगवान राम का जिक्र होता है तो हनुमान का नाम साथ में जरूर लिया जाता है। रामायण में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था।दारा सिंह ने पहले पहलवानी में शोहरत कमाई और बाद में वे फिल्म और टीवी अभिनेता के तौर पर जाने गए।  84 बरस की उम्र में उन्होंने 12 जुलाई, 2012 को दुनिया छोड़ दी। 7 जुलाई 2012 को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Old and New Pics of 'Ramayan' Serial Characters - HopyTapy

श्याम सुंदर कालानी- सुग्रीव
रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम सुंदर कलानी का कैंसर से साल 2020 में निधन हो गया था। उन्होंने शो में जिस तरह से सुग्रीव का किरदार निभाया वह काबिल-ए-तारीफ है। श्याम सुंदर कलानी ने रामायण के साथ-साथ त्रिमूर्ति, छैला बाबू और हीर रांझा फिल्मों के साथ ‘जय हनुमान’ सीरियल में हनुमान की भूमिका भी निभाई थी।

यह भी पढें   गोर्खा मीडिया में गलत ढंग से सहकारी का पैसा आया लेकिन इसमें मेरी कोई संलग्नता नहीं – रवि लामिछाने

Shyam Sundar Death News: Arun Govil confirms the demise of his Ramayan  co-star Shyam Sundar aka Sugveer

 

ललिता पवार- मंथरा
रानी कैकेयी की दासी मंथरा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ललिता पवार की मृत्यु 24 फरवरी 1998 को हो गई थी। वह कैंसर से पीड़ित थीं। हिंदी सिनेमा जगत में जबरदस्त खलनायिका के तौर पर पहचानी जाने वालीं ललिता पवार को आज भी लोग उनके अभिनय से याद करते हैं।

Then And Now: Doordarshan's Ramayan Characters Look Like THIS After 30 Years

मुकेश रावल- विभीषण
रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाने वाले मुकेश रावल की साल 2016 में ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी।  उनकी मौत बहुत ही दुखद रही। जानकारी के अनुसार वह अपने बेटे की मौत के सदमे से जूझ रहे थे। आज भी लोगों के जहन में उनकी सज्जनता से भरी अदाकारी और वक्त वक्त पर श्रीराम को परामर्श देने वाले दृश्य कैद हैं।

यह भी पढें   नेपाल विद्युत प्राधिकरण ने पहली बार बिहार को 40 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू की

9 Popular Characters From “Ramayana” Who Are No More With Us

 

चंद्रशेखर वैद्य- राजा दशरथ के महामंत्री सुमंत
रामायण में राजा दशरथ के महामंत्री सुमंत का किरदार निभाने वाले अभिनेता और चंद्रशेखर वैद्य का उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते 16 जून 2021 को निधन हो गया। वह 98 साल के थे। सुमंत अयोध्या के सात मंत्रियों के बाद में आठवें मंत्री थे। लेकिन राजा दशरथ उन्हीं से सलाह लेते थे।

 

विजय अरोड़ा-मेघनाद
रामानंद सागर की रामायण में मेघनाद का किरदार विजय अरोड़ा ने निभाया था। साल 2007 में पेट के कैंसर के चलते वह 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने अपने करियर में 110 फिल्मों और करीब 500 से अधिक सीरियल्स में काम किया।

यह भी पढें   सरकारी कार्यालय में अब लंच का समय आधा घंटा

Old and New Pics of 'Ramayan' Serial Characters - HopyTapy

संजय जोग-भरत
पर्दे पर जिस तरह अरुण गोविल ने श्री राम का करिदार जीवंत कर दिया उसी तरह संजय जोग ने भरत के किरदार में जान डाल दी थी। ‘भरत’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता संजय जोग की महज 40 साल की उम्र में ही मौत हो गई थी। उनकी मौत का कारण लीवर फेल होना था। रामायण खत्म होने के कुछ साल बाद 27 नवंबर 1995 को उनका निधन हो गया।

Ramayan's Sanjay Jog AKA Bharat Passed Away At 40, Was Offered Laxman's  Role Initially

 

नलिन दवे-कुंभकर्ण
नलिन ने रामायण में रावण के भाई कुंभकर्ण का किरदार निभाया था। नलिन दवे गुजराती फिल्मों के जाने माने अभिनेता थे। नलिन महज 50 साल की उम्र में ही इस दुनिया को छोड़कर चले गए। उनकी मौत का क्या कारण था इसकी जानकारी नहीं है।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: