Thu. Sep 19th, 2024



Bhojpuri Chhath Geet 2021: छठ पूजा के महापर्व से पूर्व भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में छठ गीतों बाढ़ सी आ गई है. यूट्यूब पर रोजाना किसी न किसी सुपरस्टार सिंगर का छठ सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अपने फैन्स के लिए धमाकेदार छठ गीत ‘गंगा जी के निर्मल पनिया’ लेकर आएं हैं. इस धमाल वीडियो सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल युट्युब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है.

 

अरविन्द अकेला कल्लू और अंजली भारती की आवाज में यह छठ का वीडियो सॉन्ग बेहतरीन तरीके से और काफी भव्य रूप से फिल्माया गया है. इस गाने में अरविन्द अकेला कल्लू और उनकी ऎक्ट्रेस के बीच गजब केमिस्ट्री नजर आ रही है. इसमे अरविन्द अकेला कल्लू एक अलग ही रूप में दिख रहे है.

 

 

 

“कल वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से आ रहा है बहुत ही प्यारा पारंपरिक अंदाज में छठ गीत..जय छठी मैया……”

 

इस गाने के गीतकार रौशन सिंह विश्वास, संगीतकार प्रियांशू सिंह हैं. प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. निर्देशक पंकज सोनी हैं. परिकल्पना अरबिंद मिश्रा की है. एडिटर प्रकाश हैं. गुड्डू जी पाण्डेय, हनुमान जी पाण्डेय और सुजीत मीडिया आरा का सहयोग है.



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: