पवन सिंह के नए भोजपुरी सॉन्ग ‘बड़ा अरमान जागे हो’ ने Youtube पर मचाया तहलका, देखें Video
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नए गाने ने इंटरनेट पर गरदा उड़ा दिया है. पवन सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग ‘बड़ा अरमान जागे हो‘ (Bada Arman Jage Ho) यूट्यूब पर रिलीज होने के कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने इस गाने को देख लिया हैं. इस भोजपुरी गाने के वीडियो को यशी फिल्मस के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस गाने की खास बात ये है कि इसमें पवन सिंह का जलवा और रुतबा देखने के लिए मिल रहा है.
पवन सिंह (Pawan Singh) ने हिट गाने ‘बड़ा अरमान जागे हो’ पर जोरदार डांस से फैन्स का दिल जीत लिया है. इस गाने को पवन सिंह के साथ ममता राउत ने गाया है. इसके बोल गोविंद ओझा ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत भी गोविंद ओझा ने तैयार किया है. इस गीत में पवन सिंह के अपोजिट एक्ट्रेस खूबसूरती के जलवे बिखेर रही हैं.