Tue. Sep 10th, 2024

केपीशर्मा ओली पुनः एमाले अध्यक्ष निर्वाचित, उपाध्यक्ष में अष्टलक्ष्मी शाक्य को लोकप्रिय मत

केपीशर्मा ओली/फाईल तस्वीर

 



चितवन, ३० नवम्बर । केपीशर्मा ओली नेकपा एमाले के पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं । चितवन में जारी १०वें पार्टी महाधिवेशन से ओली पुनः पार्टी अध्यक्ष में निर्वाचित हुए हैं । उनको १८०८ मत प्राप्त हुआ है । उनके प्रतिद्वन्द्वी भीम रावल को २२३ मत प्राप्त हुआ है ।
इसीतरह उपाध्यक्ष पद में अष्टलक्ष्मी शाक्य को लोकप्रिय मत प्राप्त हुआ है । कूल २०९६ मतों में शाक्य को १९७६ मत प्राप्त हुआ है । इसीतरह उपाध्यक्ष में ही सुरेन्द्र पाण्डे को १९२५, सुवासचन्द्र नेम्वाङ को १८६५, विष्णु पौडेल को १८५६, युवराज ज्ञावली को १८४२ और रामबहादुर थापा को १७६८ मत प्राप्त हुआ है । यह विजयी उम्मीदवार हैं । उपाध्यक्ष पद में ही उम्मीदवारी देनेवाले घनश्याम भुसाल पराजित हो गए हैं । भुसाल को ७२५ मत प्राप्त हुआ है ।
इसीतरह सचिव पद पद में गोकर्ण विष्ट, योगेश भट्टराई, छविलाल विश्वकर्मा, पदमा आर्याल, लोकराज भट्ट, टोपबहादुर रायमाझी और रघुवीर महासेठ विजयी हुए हैं । यह सभी पार्टी अध्यक्ष ओली द्वारा प्रस्तावित उम्मीदवार हैं । भीम रावल समूह से सचिव पद में उम्मीदवारी देनेवाले भीम आचार्य और टंक कार्की पराजित हो गए हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: