मृतक परिवार को भारत नेपाल मैत्री महिला समाज द्वारा सहयोग
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । सर्लाही जिला के कविलासी सिरसिया गांव में पिछले दिनो योगी महरा की दो पुत्रियों की मृत्यु विद्युत स्पर्शाघात हो गयी। भारत नेपाल महिला मैत्री समाज के अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष चंदा चौधरी ने पीड़ित परिवार को भारतीय दूतावास के सहयोग से प्राप्त टेंट, तिरपाल सहित अन्य सामग्री की सहायता दिए हैं। चंदा चौधरी ने कहा कि दलित परिवार को सहायता राशि देने की भी पहल की जा रही है।
Loading...