Fri. Mar 29th, 2024

Girftarकैलास दास,जनकपुर, अश्विन १३ गते । जनकपुर स्थित हजारी जनक विद्यापिठ का सहप्राध्यापक सत्यनारायण गडेरी को हत्या के तीन दिन विता नही की प्रहरी ने सबसे बडी सफलता हासिल कीया है ।
जिल्ला प्रहरी कार्यालय धनुषा ने प्राध्यापक गडेरी के हत्या के तीन प्रमुख योजनाकार को रविवार को सार्वजनिक किया है । प्राध्यापक गडेरी के धनुषा गाविस कुर्था के सडक किनारे मे गोली मार कर हत्या कर दिया गया था ।  हत्या के अभियोग मे जिल्ला प्रहरी कार्यालय धनुषा ने मुख्या योजनाकार धनुषा बहुर्वा का रहने वाला वर्ष ३२ के लक्ष्मेश्वर राउत, हत्या करने वाला देवडिहा ३ का रहने वाला ललन पासवान और २४ का नन्द कुमार पासमान को गिफ्तार कर सार्वजनिक किया है ।
जिल्ला प्रहरी कार्यालय धनुषा का प्रहरी उपरीक्षक उत्तमराज सुवेदी के अनुसार गडेरी का हत्या जमिन विवाद के कारण किया गया जानकारी दी है ।  हत्या का मुख्य योजनाकार लक्ष्मेश्वर विद्युत प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय मुजेलिया का प्रशासकीय अधिकृत भी है । गडेरी को हत्या ११ गते शुक्रवार का दिन किया गया था । ५० वर्षिय प्राध्यापक गडेरी ने नेपाली मे व्याकरण भी लिखे है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: