ईन्धन और बहानों पर कोटा लगाने के लिए संसदीय समिति ने दिया निर्देशन
काठमांडू, १० मार्च । पेट्रोलियम पदार्थ में हो रहे मूल्य वृद्धि को मध्यनजर करते हुए इन्धन वितरण तथा बहानों में कोटा प्रणाली लागू करने के लिए संसदीय समिति ने सरकार को निर्देशन दिया है । बुधबार सम्पन्न प्रतिनिधिसभा अन्तर्गत निर्मित उद्योग तथा वाणिज्य और श्रम तथा उपभोक्ता समिति बैठक ने इन्धन खपत कम करने के लिए ऐसा निर्देशन दिया है ।
समिति ने सवारी में जोर–बिजोर प्रणाली लागू करने के लिए, इन्धन वितरण में कोटा निर्धारण करने के लिए और भारतीय सवारी को नेपाल में इन्धन वितरण रोकने लिए सरकार को निर्देशन दिया है । समिति सभापति बिमल श्रीवास्तव का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थ खरीद के लिए दैनिक सवा खर्ब रुपये नेपाल से बाहर जा रहा है, जो नेपाल की अर्थतन्त्र के लिए चिन्ता का विषय है ।