दुनिया को आईफोन और आईपैड देने वाले स्टीव जॉब्स नहीं रहे
न्यूयॉर्क. दुनिया को आईफोन जैसा मोबाइल देने वाले ऐपल कंपनी के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स अब इस दुनिया में नहीं हैं। कैंसर से जूझ रहे स्टीव जॉब्स का 56 साल की उम्र में निधन हो गया। इसकी सूचना कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार की रात को दी। जॉब्स ने कैलिफोर्निया में आखिरी सांसें लीं। जॉब्स 2004 से कैंसर के पीड़ित थे। 2009 में उनका लीवर भी बदला गया था।
अमेरिका के सिलिकन वैली के महारथियों में शुमार किए जाने वाले जॉब्स ने दुनिया को आईपॉड और आईफोन जैसे बेहतरीन तोहफे दिए। उन्होंने अगस्त में ऐपल कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था। वर्तमान में टीम कुक कंपनी के सीईओ हैं। गौरतलब है कि ऐपल ने कल ही आईफोन का नया वर्जन आईफोन-4 एस को लॉन्च किया था।
शून्य से शिखर तक
ग्लोबल आईटी वर्ल्ड में स्टीव की पहचान जिद्दी, टेक्नोप्रिनर की है, लेकिन स्टीव ने जैसे अकेले अपनी मंजिल तलाश की और उसकी राहों को तराशा, वह बेमिसाल है..
निजी जीवन
जन्म : 24 फरवरी, 1955, ग्रीन बे, अमेरिका
शिक्षा : कॉलेज ड्रॉप आउट
पिता : पॉल जॉब्स, पेशे से मैकेनिक (जैविक पिता- अब्दुल फतल जंडाली)
मां : कार्ला हागोपियन, (जैविक मां- जोन शिबल)
पत्नी : लारेल पावेल (विवाह 1991)
संतान : चार (एक की मां गर्लफ्रेंड क्रिसन ब्रेनन)
खास बात : जब भी मीडिया से मुखातिब होते हैं, विवादों को जन्म देते हैं
पेशेवर
कंपनी : एपल इनकॉरपोरेशन
टर्न ओवर : 65.2 बिलियन डॉलर (2925 अरब रु)
शुद्ध मुनाफा : 14.3 बिलियन डॉलर (630 अरब रुपए)
टर्निंग पॉइंट : 20 की उम्र में मैक का प्रो