डाक्यूमेंट्री फिल्म “यशोदा-दि हिमाचली वारियर” चंडीगढ़ फेस्टिवल में पुरुस्कृत हुई।

चंडीगढ़:22अप्रैल,2022: म्यूनिसिपैल भवन,सैक्टर 35ए में हिमाचली समाजसेविका यशोदा के निजी जीवन पर आधारित लेखक-पत्रकार एस.एस.डोगरा निर्देशित डाक्यूमेंट्री फिल्म “यशोदा-दि हिमाचली वारियर” को दूसरे चंडीगढ़ फिल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल में फेस्टिवल क्यूरेटर शांतनु गांगुली द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।इस मौके पर यशोदा भी उपस्थित रहीं जो पिछले बीसियों वर्षों से लावारिश लाशों को स्वयं दाह संस्कार के अलावा हरिद्वार में अस्थि विसर्जन का कार्य कर रही हैं।गौरतलब है कि फिल्मकार डोगरा गुरु गोबिंद सिंह यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त दिल्ली स्थित फेयरफील्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कालेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में बतौर एसिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं । उक्त डाक्यूमेंट्री फिल्म में कालेज के दो छात्रों वंश एवं रितिक सिंह तथा रेडियोकर्मी अमिता कमल ने भूमिका निभाई है।



एस एस डोगरा
मोबाइल नं 9811369585
www.ssdogra.com