Fri. Mar 29th, 2024

news Rajana (1)कैलास दास , जनकपुर, अगहन १ । जनतान्त्रिक तराई मुक्ति मोर्चा राजन मुक्ति समूह का अध्यक्ष राजन मुक्ति कहलाने वाला रंजित कुमार झा को गिरफ्तार कर किया गया है ।
नारायणी अञ्चल प्रहरी कार्यालय के वरिष्ठ प्रहरी उपरिक्षक सर्वेन्द्र खनाल के नेतृत्व मे विशेष टोली ने अज्ञात स्थल से उन्हे पक्राउ किया है ।
धनुषा लक्ष्मीपुर वगेवा ५ का रहने वाला झा के उपर २०६४ साल से तराई के विभिन्न जिला मे भुमिगत होकर आतंक फैलाने का आरोप है । उनके उपर दर्जनो हत्या, हिंसा, फिरौती एवं धाकधम्की के अभियोग लगे है । मधेश के जिलों अपराधी कुकृत्य से मधेशी पीडित थे ।
मधेश मुक्ति और अधिकार सुनिश्चितता के नाम पर भूमिगत होकर मधेश में ही हिंसात्मक गतिविधि मे वे संलग्न थे । नेपाल सद्भावना पार्टी से होते हुए ज्वाला सिंह कहलाने वाले नागेन्द्र पासमान के नेतृत्व के जनतान्त्रिक तराई मुक्ति मोर्चा में बहुत दिनों वे तक रहे । उसके बाद वह अपने ही नेतृत्व मे जनतान्त्रिक तराई मुक्ति मोर्चा (राजन मुक्ति समूह) का गठन किया ।
धनुषा, महोत्तरी, सर्लाही, सिरहा, सप्तरी, रौतहट, बारा, पर्सा  सहित के जिला में दजनौं हत्या, हिंसा, विस्फोटन, अपरहण, फिरौती रकम असुली, चन्दा असुली सहित के क्रियाकलाप में संलग्न होकर विभिन्न घटना के जिम्मेवारी भी लिया करता था । मुक्ति के पक्राउ के खबर सुनकर तराईवासी को हर्षित देखा गया है ।news Rajana
रंजन मुक्ति के गिफ्तारी पुलिस के लिए सबसे बडी उपलब्धी माना जा रहा है । चार महिना भित्र मे मधेश मे आतंक फैलाने वाले समूह का  कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष समेत को नेपाल पुलिस ने गिफ्तार करने मे सफल रही है ।
शुक्रवार पक्राउ किया गया मुक्ति को अभी तक पुलिस ने सार्वजनिक नही किया है । वीरगञ्ज से उन्हे जनकपर लाया गया है । पुलिस से पुछने पर उन्होने कहा कि अभी अनुसन्धन चल रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: