मोरारी बापू राम कथा के मुख्य यजमान को जनकपुरधामवासियों ने सम्मानित किया
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
मोरारी बापू का कथा के मुख्य ज़जमान बने मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी रमेश टिकमानी तथा उनके सुपुत्र पार्थ टिकमानी को मारवाड़ी सेवा समिति जनकपुरधाम के अध्यक्ष निर्मल कुमार चौधरी की अगुवाई में जानकी मंदिर के चादी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निर्मल चौधरी ने कहा कि रमेश टिकमानी के सहयोग से ही बिश्व संत मोरारी बापू का कथा जनकपुरधाम केतिरहुतिया गाछी में 21मई से 29मई तक नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन हुआ। जनकपुरधाम की महिमा को दुनिया के लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा। इस सम्मान कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष ललित बजाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
