आज रातो मच्छिन्द्रनाथ की रथयात्रा के अन्तर्गत भोटो दिखाने जात्रा मनाया जा रहा
रातो मच्छिन्द्रनाथ की रथयात्रा के अन्तर्गत शनिबार भोटो दिखाने जात्रा मनाया जा रहा है।
सब से लम्बे जात्रा के रूप वाले रातो मच्छिन्द्रनाथ की रथयात्रा के अन्तर्गत ललितपुर के जावलाखेल में आज भोटो दिखाकर जात्रा सम्पन्न हो रहा है । रातो मच्छिन्द्रनाथ और मीननाथ का रथ लगनखेल के थटीचोक से जावलाखेल पहुँचने के चौथे दिन रातो मच्छिन्द्रनाथ का भोटो दिखाने की परम्परा है।
Loading...