पर्यटन का बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिराटनगर में पर्यटन संबंधी दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
माला मिश्रा बिराटनगर नेपाल । नेपाल के बिराटनगर में पर्यटन तथा संस्कृति मंत्रालय द्वारा पर्यटन का बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुआ । कार्यशाला में मुख्य अतिथि 1 नम्बर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री खिना लिंगवा लिम्बु के अलावा प्रदेश 1 के सभी 14 जिला से पर्यटन व्यवसायी व अन्य लोग मंचासीन थे ।
पर्यटन संबंधी संगठनों और मीडियाकर्मियों की महत्वपूर्ण भागीदारी के साथ प्रत्येक जिले में पर्यटन स्थलों, संभावनाओं, समस्याओं और किए जाने वाले कार्यों पर समूह में चर्चा की गई| प्रतिभागियों ने शिकायत की कि भले ही प्रदेश भर में सैकड़ों पर्यटन स्थल हैं, लेकिन बुनियादी ढांचे की कमी के कारण पर्यटकों तक उनकी पहुंच आसान नहीं है। वक्ताओं कहा कि नेपाल आने के लिए भारतीय पर्यटकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों के लिए अनुमति लेने की प्रक्रिया में समस्या है ,और वे आवश्यक नकदी भी नहीं ला सकते है। इस तरह की समस्या को समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार और अधीनस्थ निकायों का ध्यान आकर्षित किया। वक्ताओं ने कहा कि आकर्षक पर्यटन क्षेत्र होने के बावजूद विशेष रूप से उचित सड़कों के अभाव में पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों तक ले जाने में समस्या होती है। इसी तरह, प्रतिभागियों ने कहा था कि संचार सुविधा, बिजली और सुव्यवस्थित आवास न होने पर भी कुछ पर्यटन स्थलों पर जाना आसान नहीं होगा।प्रतिभागियों ने सरकार को बजट तैयार करने से पहले ऐसी चर्चाओं को बजट में शामिल करने की योजना बनाने का भी सुझाव दिया। इस मौके पर विहार से पहुचे अतिथियों ने भी सीमा पर विभिन्न समस्या से पर्यटन मंत्री को ध्यान आकृष्ट कराया । पर्यटन बढ़ावा संबंधी कई टिप्स दिए । समापन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री ने कार्यक्रम को फलदायी बताते हुए कहा प्रतिभागियों द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों के आधार पर भविष्य की रणनीति तैयार करने का संकल्प लिया । कहा आने बाला दिनों में पर्यटन के क्षेत्र में विशेषग्यो को शामिल कर चर्चा की जाएगी और उनसे मिले सुझावों के आधार पर पर्यटन विकास की रणनीति तैयार की जाएगी ।
इस मौके पर मंत्रालय से जुड़े ईश्वर कुमार गिरी , हेमराज अर्याल , रामसुंदर थापा , मणीन्द्र कटुवाल , राजन श्रेष्ठ , भविश श्रेष्ठ , लीला बल्लभ घिमिरे , संजीव खनाल , राजन डंगाल ,उदय कुमार श्रेष्ठ ,एकराज घिमिरे , विहार से पहुचे नंदकिशोर सिंह , पंकज रंजीत , माला मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।