दोहोरी गायिका दिलमाया सुनार काठमाडौं स्थित डेरा में मृत पाई गई
काठमाडौं ।

दोहोरी गायिका दिलमाया सुनार काठमाडौं स्थित डेरा में मृत पाई गई है। प्रहरी वृत्त बालाजु के अनुसार शनिबार पौने ११ बजे वो अपने कमरे में मृत अवस्था में पाई गई ।
सुर्खेत की दिलमाया काठमाडौं के नेपालटार में डेरा लेकर रहती थी । शुक्रबार रात खुद का बचना मुश्किल है ऐसा स्टेटस उन्होंने फेसबुक में लिखा था ।
प्रहरी ने घटना के विषय में अनुसंधान होने की बात कही है । मृत्यु की घटना अनुसन्धान के क्रम में प्रहरी ने सूर्य श्रेष्ठ को नियन्त्रण मे लिया है । प्रहरी के अनुसार सूर्य शनिबार सुबह मृतक सुनार के कमरे में गया था ।
३० वर्षीया गायिका दिलमाया ने चर्चित ख्याति प्राप्त लोक दोहोरी गायक राजु परियार के साथ मिल कर कुछ चर्चित गीत गाया था ।