मुख्य परिचालन प्रबंधक गुवाहाटी श्री विवेक श्रीवास्तव ने जोगबनी रेलखंड का किया निरीक्षण
माला मिश्रा जोगबनी/ बिराटनगर !
पुरवोत्तर सीमांत रेल का मुख्य परिचालन प्रबंधक मालीगांव गुवाहाटी विवेक श्रीवास्तव जोगबनी पहुच निरीक्षण किया ।उनके निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड जा रही रेल लाइन के कार्य प्रगति को देखना था । उन्होंने निर्माण कंपनी इरकॉन को निर्देश देते हुए कहा की एक माह के अंदर नेपाल कस्टम यार्ड तक पिट लाइन का कार्य सम्पन्न किया जाए जिसपर निर्माण कंपनी इरकॉन ने कहा की जल्द ही नेपाल कस्टम यार्ड तक कार्य सम्पन्न कर लिया जायेगा । उन्होंने जोगबनी रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सुविधा को देखते हुए मुख्य बाजार से रेलवे स्टेशन आने वाली जर्जर सड़क के मरम्मत हेतु इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश देते हुए कहा की इस सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए । उन्होंने कहा की नेपाल कस्टम यार्ड तक पटरी बिछ जाने के बाद रेलवे जोगबनी स्टेशन पर प्लेटफार्म के विस्तार पर ध्यान देगी । साथ ही यात्रियों की मांग पर जोगबनी स्टेशन से कई ट्रेनें जिनमे पटना इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें शामिल है को भी जोगबनी स्टेशन से खोलने की दिशा में कार्य किया जा रहा है । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक कटिहार अमित सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा प्रबंधक राजीव कुमार झा, जोगबनी स्टेशन प्रबंधक कमल कुमार बासुकी, चीफ गुड्स सुप्रिडेंट जोगबनी अक्षय सिंह, आरपीएफ प्रभारी सीबी साह सहित कई रेल अधिकारी मौजुद थे ।
