देशभर बारिश, प्रमुख राजमार्ग अवरुद्ध, जनजीवन प्रभावित
काठमांडू, २९ जून । बिगत कुछ दिनों से देश के अधिकांश भूभाग में बारिश का क्रम जारी है । मंगलबार रात भारी बारिश होने के कारण देश के कई प्रमुख राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है, साथ में जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है ।
प्राप्त सूचना अनुसार पूर्व–पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत नारायणगढ–बुटवल सडक खण्ड के कई जगह सड़क में भूस्खलन होने के कारण यातायात सुविधा प्रभावत है । नवलपुर स्थित मध्यविन्दु नगरपालिका और त्रिवेणी गांवपालिका जोड़नेवाला सीमा क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल और डाइभर्सन में बाढ़ ने क्षति पहुँचाई है, जिसके चलते यहां सुबह ६ बजे से ही यातायात अवरुद्ध है । इसीतरह मध्यपहाडी पुष्पलाल लोकमार्ग अन्तर्गत गलकोट बुर्तिवाङ खण्ड, बागलुङ से म्याग्दी जानेवाला सडक खण्ड, पृथ्वी राजमार्ग अन्तर्गत आँबुखैरेनी–मुग्लिन सडकखण्ड, डुम्रे–बेसिशहर सडकखण्ड भी अवरुद्ध हो गया है ।
प्राप्त सूचना अनुसार उल्लेखित सभी सडक खण्ड में भू–स्खलन हुआ है । भूस्खलन को हटाकर यातायात शुरु करने का प्रयास प्रशासन की ओर से हो रहा है ।