ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । सिरहा जिला के नवराजपुर गांव पालिका के जगतपुरा गांव निवासी 32बर्षीय विनोद यादव की मृत्यु ट्रेक्टर गुरुवार की सुबह पलटने से हो गयी। वे धान रोपाईं के लिए खेत में कदवा कर रहे थे तभी ट्रेक्टर फंस गया। जव निकालने के लिए ट्रेक्टर को इंजन को अधिक शक्ति का प्रयोग किया। तभी ट्रेक्टर असंतुलित हो गयी जिसके चपेट में वे आ गए। उनकी मृत्यु घटनास्थल स्थल पर ही हो गयी। उपयुक्त जानकारी धनुषा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिरहा से मिली हैं।