जसपा सिद्धार्थनगर अध्यक्षपद में रवि कुमार रौनियार
हिमालिनि सवाददाता/रूपन्देही। भैरहवा :जनता समाजवादी पार्टी, सिद्धार्थनगर पालिका के नगर अध्यक्ष पद मे युवा नेता रवि कुमार रौनियार को किया गया मनोनित गया।
आज दिन शनिबार को भैरहवा में जसपा नेपाल रुपन्देही के जिल्ल बैठक मे युवा नेता रौनियार को पार्टी के नगर अध्यक्ष पद में मनोनित करने का निर्णय होने कि पुस्टि पार्टी के जिल्ला अध्यक्ष राम अवतार यादव ने दिया दी हैं ।
इसके पूर्व जनता समाजवादी पार्टी, सिद्धार्थनगर नगर पालिका के नगर अध्यक्ष पद में अर्जुन कुमार जयसवाल थे, स्थानीय तह निर्वाचन भैरहवा से मेयर पद के आकांक्षी होने के बाद श्री जयसवाल को पार्टी द्धारा टिकट ना मिलने के कारण असन्तुष्टि जताने के बाद पद से इस्तिफा दे दिये थे । उनके इस्तिफा देने के बाद नगर अध्यक्ष पद खाली हो गया था जो आज नगर अध्यक्ष पद में युवा नेता रवि कुमार रौनियार को मनोनित किया गया।
रवि कुमार रौनियार ने बताया हैं की स्वर्गीय अपने माता के नाम से मायादेवी च्यारेटिबल फाउण्डेशन स्थापना करने के बाद विभिन्न स्थान पर स्टाल लगाकर २५ रुपैयाँ में विपन्न, असहाय लोगों को खाना ,संस्था द्धारा विद्यालय, भवन, प्रहरी चौकी में शौचालय भवन निर्माण, फुड बैंक , विभिन्न सामाजिक कार्य में सहयोग करने का प्रमुख उद्देश्य हैं ।