Thu. Sep 19th, 2024

DSCF0448नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल, २६ गते ।
बाँके जिला के कोहलपुर स्थित हाम्रो पूर्णिमा साहित्य प्रतिष्ठान के आयोजन में अगहन २२ गते शनिवार को ८६ वाँ रचना वाचन श्रृंखला सम्पन्न हुआ है ।
वशिष्ट अतिथि में गीतकार तथा राजस्व चुहावट नियन्त्रण सुरक्षा गुल्म कोहलपुर के सशस्त्र प्रहरी नायब उपरीक्षक सुशील पराजुली की उपस्थिति में सम्पन्न कार्यक्रम में ४० से अधिक लोगों ने अपना– अपना गीत, गजल, कविता, मुक्तक वाचन कियें थे ।
स्थायी घर मकवानपुर जिला के पराजुली को बि. सं.२०६५ साल में संकल्प नामक गीति एल्मब बाजार में आया था । उन्होंने कार्यक्रम में गीत गायें थे साथ में अभी के अवस्था में राष्ट्रीय भावना ने ओतप्रोत गीतों का स्थान मिल्ने का  बताते हुये बाँके जिला में मैं संगीत विद्यालय नही भेंट कर पाया हुँ दुःख व्यक्त किया । unnamed (1)
उसी कार्यक्रम में सागर गैरे, पुष्कर रिजाल, प्रदीप भट्टराई, विक्रम शिशिर, पुर्मल बस्नेत, कपिल अञ्जान, सन्तोषी विष्ट, अरुण फकिर, हुकुम धड्कन, हेम प्रकाश मंजील, सुमीत्रा वली उल्झन लगायत लोगों ने अपनी – अपनी रचनाए“ वाचन किया था । मोफसल के साहित्यों को आगे बढाने के उद्देश्यों से हाम्रो पूर्णिमा साहित्य प्रतिष्ठान ने साप्ताहिक रुप में हरेक शनिबार शाम को रचना वाचन कार्यक्रम करते आ रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: