मिश्र ने हृदयेन्द्र को कहा– मैं आप को राजा के रुप में देखना चाहता हूँ
काठमांडू, ३० जुलाई । विवेकशील साझा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र मिश्र ने कहा है कि वह पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र शाह के पोता हृदयेन्द्र शाह को राजा के रुप में देखना चाहते हैं । हृदयेन्द्र की २१वें जन्मजयन्ती के अवसर पर आज शुभकामना देते हुए उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त की है । अपने फेशबुक में मिश्र ने लिखा है– ‘एक दिन मैं आप को राजा के रुप में देखना चाहता हूँ, मेरी यही चाहत है । २१वें जन्म दिन के अवसर पर शुभकामना ।’
२१वें जन्म दिन के अवसर पर हृदयेन्द्र को सुस्वास्थ्य, दीर्घायु, देशभक्ति, असल चरित्र और भावी गद्दी आसन के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए मिश्र ने राजसंस्था के संबंध में कहा है– ‘२० साल की पत्रकारिता, ५ साल की राजनीति तथा अन्य अनुभव और अध्ययन से मेरा निष्कर्ष है– बदलता हुआ विश्व भूराजनीतिक परिस्थिति, पूर्णतः आर्थिक परनिर्भरता, भ्रष्ट और कमजोर संस्था और आन्तरिक परिस्थिति एवं अन्य कई कारणों से नेपाल देर–सबेर गम्भीर संकट में पड़नेवाला है । इसीलिए ऐसे ही संकट के समय में सदुपयोग करने के लिए संसद् मातहत राजसंस्था रहना चाहिए ।’
सन् १९९० में बेल्जियम के राजा बोदवाँ को उन्होंने उदाहरण के रुप में पेश किया है ।
