जनकपुरधाम के विकास में युवा कमिटी का अहम भूमिका : बिधायक परमेश्वर
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । जनकपुरधाम के विकास में युवा की अहम भूमिका रही है। गणेश युवा कमिटी जनकपुरधाम के सामाजिक तथा धार्मिक कार्यो में अहम भूमिका निर्वाह कर रही है। कोविड काल में गणेश युवा कमिटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपयुक्त बातें स्थानीय बिधायक परमेश्वर साह ने शनिवार को गणेश मंदिर के प्रथम मंजिल के सौन्दर्यीकरण तथा गेट निर्माण के उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं। परमेश्वर साह के बिधायक कोष से 40लाख रकम की लागत से सौन्दर्यीकरण तथा गेट का निर्माण हुआ है।
इस अवसर पर जनकपुरधाम उप महानगर पालिका के मेयर मनोज कुमार साह ने कहा कि विश्व के करोड़ो हिन्दूओं के आस्था के केंद्र जनकपुरधाम के धार्मिक मठ, मंदिर तथा सरोवरों को संरक्षित करना अनिवार्य है। सभी का पौर महत्वपूर्ण है। लेकिन वहुत मठ, मंदिर तथा सरोवर का अतिक्रमण हो रहा है। इसको रोकना होगा। उन्होंने कहा कि जनकपुरधाम को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने में हर जनकपुरधामवासियों का सहयोग की आवश्यकता है। जनकपुरधाम उप महा नगर पालिका जनकपुरधाम के कचरा निवारण तथा कचरा उन्मूलन के लिए कार्य की शुरुआत की है।
संतोष साह की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में उप मेयर किशोरी साह, जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र महासेठ, धनुषा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय कुमार साह, जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार साह, निर्मल चौधरी, गणेश युवा कमिटी के संस्थापक अध्यक्ष तथा एमाले नेता सुरेंद्र भंडारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संजय साह ने किया वहीं मंच संचालन पत्रकार पूरन साह कीं।