Sat. Nov 2nd, 2024

एक सप्ताह के भीतर प्रहरी समायोजन नहीं होने पर गृह मंत्री भरत साह नेआन्दोलन की दी चेतावनी


जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । मधेश प्रदेश के गृह तथा संचार मंत्री भरत साह ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन कर केन्द्र सरकार को चेताया कि एक सप्ताह के भीतर अगर प्रहरी समायोजन नहीं किया जाता है तो इसके बिरोध में आन्दोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा आषाढ़ 23गते 6प्रदेश के गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री शेरवहादुर देउवा, गृह मंत्री बाल कृष्ण खांड़ सहित गठवंधन के अन्य नेताओं को ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन इस पर कोई पहल नहीं हुआ है। इसलिए केन्द्र सरकार को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर प्रहरी समायोजन करें नहीं तो ससख्त आन्दोलन किया जाएगा। भरत साह ने कहा कि इससे प्रदेश में शांति सुरक्षा पर भी असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रहरी समायोजन नहीं होने से प्रदेश सरकार अधूरी बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: