बदिर्या समाचार
सन्दिप कुमार बैश्य, पुस २ गते बर्दिया
बदिर्याके राजापुर मे उत्पादन किया गया बेंतबाँस की सामाग्री भारत के दिल्ली लगायत अन्य स्थानो मे निर्यात हो रहा है । पिछले दिनो राजापुर मे उत्पादन हुआ बेंतबास की सामाग्री जैसे कुर्सी,सोफा सेट,गलैचा,टेबुल,मोढा लगायत के बेतबास की सामाग्री का माग बढ रहा है राजापुरके एक व्यापारी यमबहादुर गुरुङगने यह जानकारी दी है । राजापुर मे पिछले ६ वर्षो से बेंतबाँस फनिर्चर का व्यवसाय संचालन कर रहे गुरुङ ने बताया कि उत्पादन किया हुआ सामान राजापुर मे ही सिमित नही रहकर नेपाल के विभिन्न जिला तथा राजधानी के साथ साथ भारत के मुम्बई दिल्ली,नानपारा,बहराईच,लखनऊ लगायत के स्थानों मे पहुचाया जाता है । राजापुरमे यातायात तथा पूर्व मे गेरुवा तथा पश्चिम मे कर्णाली नदि के कारण से सामान इधरउधर लेजाने मे बहुत समास्या होरहा है फनिर्चर निर्माण्ँके कारिगर अरुण हुसैन ने बताया । राजापुर मे इस समय २ जगह पर बेंतबाँस की सामाग्री निर्माण करनेका दुकान चलरहा है मगर सिप सिककर गाँवमे ही सामाग्री निर्माण करनेवाले बहुत है गुरुङगने बताया ।
गोलीया काठके साथ ९ व्यक्ती पुलिसके गिरफ्त मे
सन्दिप कुमार बैश्य
पुस २ गते , बर्दिया
सशस्त्र प्रहरी गस्ती टोलीने बदिर्या के ढोढरी गाबिस से सिसो का गोलिया काठ बरामद किया है । सशस्त्र प्रहरी बल सिमा सुरक्षा कार्यालय गुलरियाके गस्ती टोलीने ढोढरी गाविस अन्र्तगत पर्नेवाला कोठियाघाट क्षेत्र नजदिकसे १ सौ ५१ क्यूफिट जंगली सिसमका गोलिया काठ बरामद किया है । सुराकीके दिए जनकारी के अनुसार गस्ती करते जारहे रास्ते पे गाडा मे रखकर लेजारहे अवस्थामे १० गोलीया काठ वरामद किया सशस्त्र प्रहरी सीमा सुरक्षा कार्यालय बर्दियाने जाकारी दी । सीमा सुरक्षा कार्यालय के प्रहरी उपरिक्षक मान बहादुर रजाली मगरके नेतृत्वमे गई ग्यारा लोगो की गस्ती टोली ने गोलीया काठके साथ ९ व्यक्ती के साथ साथ करिब आधा दर्जन काठ लाने लेजानेके लिए प्रयोग प्रयोग होनेवाला गाडा और ५ भैस को भी पकडा गया है सीमा सुरक्षा कार्यालय बदिर्या ने बताया है । बरामद किया हुआ गोलिया काठ खाता रेञ्ज पोष्ट ढोडरीमे जमा किया गया है । पकडे जाने मे खैरीचन्दन पुर, मानपुर टपरा और ढोढरी गाविसके ९ लोग है ईलाका वन कार्यालय ढोडरीके प्रमुख श्यामवावु लोपचनने वताया है। जिसके अनुसार पकडे जाने मे सीताराम थारु, विन्तीराम चौधरी, कालुराम थारु, राधाकृष्ण थारु, मोहनलाल थारु, देशुराम थारु और कालिराम थारु थे । जंगली सिसौके गोलिया काठ भारतसे लया गया होगा सश्स्त्र प्रहरीका आशंका है । वास्तविक काठके कार्यमे संलग्न व्यक्ति अभि तक फरार है और उनलोगोका खोजी कार्य जारी है प्रहरीने बताया है ।
निर्वाचनमे करिब चार अर्ब ८४ करोड खर्च
सन्दिप कुमार बैश्य
पुस २ गते , काठमांडु
निर्वाचन आयोगने संविधानसभा निर्वाचनमे अभितक करिब चार अर्ब ८४ करोड खर्च हकेनेका प्रारम्भिक अनुमान किया है ।
निर्वाचन अधिकृतके कार्यालय और जिल्ला निर्वाचन कार्यालयसे प्राप्त हुइ अन्तिम खर्च विवरण्ँ सार्वजनिक करने का आयोग के प्रवक्ता वीरबहादुर राई ने सूचना तथा सञ्चार मन्त्रालय मे आयोजित पत्रकार सम्मेलनमे जानकारी कराइ थी ।
संविधानसभा निर्वाचनके लिए विभिन्न राष्ट्र से बास्केट प्रणाली फन्डअनुरुप नेपाल पिस ट्रस फन्ड मार्फत चार अर्ब ७५ करोड और सरकार से तीन अर्ब करके पुरा कुल ७ अर्ब ७५ करोड विनियोजन हुआ था आयोग ने बताया है
इसितरह संविधानसभा सदस्य निर्वाचन मे पहले होनेवाला निर्वाचित होने वाला प्रणालीअन्तर्गत कुल ९५ लाख १६ हजार ७२४ भोट गिरा था जिसमे सदर भोट ९० लाख ४४ हजार ८९८ था । बदर भोट ४ लाख ७१ हजार ८२६ था । प्रत्यक्षके तरफ कुल भोट गिरनेका प्रतिशते ७८ दशमलव ३४ आयोगने जनकारी दी ।
इसितरह समानुपातिक के तरफ ९७ लाख ७६ हजार भोट गिरा था जिसमे सदर भोट ९४ लाख ६३ हजार ८६२ और बदर भोट ३ लाख १२ हजार ८४१ था ।
समानुपातिकमे कुल भोट गिरनेका प्रतिशत ७९ दशमलव ८२ प्रतिशत और बदर भोट ३ दशमलव २० प्रतिशत रहा था । इसितरह निर्वाचनमे राष्ट«ियस्तरके ५४ और अन्तर्राष्ट«ियस्तरके ३ करके कुल ५७ संस्थाओको निर्वाचन पर्यवेक्षण्ँके लिए अनुमति मिला था जिसमे अन्तर्राष्ट«िय संस्थासे २४९ और राष्ट«िय संस्थासे ५४ मध्ये ४६ संस्थाके ३१ हजार ६५४ लोगोने पर्यवेक्षण्ँ किया था ।