भारत एक शक्ति राष्ट्र बने नेपालियों के लिए गौरव की बात :अशोक बैद
नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बैद ने मित्र राष्ट्र भारत के स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर बधाई ज्ञापित किया है ।
बीरगंज ।उन्होंने भारत सरकार के वीरगंज स्थित महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत नीतेश कुमार को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक बधाई पत्र दिया । नेपाल के नागरिकों के तरफ से भारतीय लोकतंत्र के सफल यात्रा पर बधाई उल्लेखित उस पत्र मे भारत एक शक्ति राष्ट्र के रूप में उभरने को नेपाली जनता के लिए हर्ष एवं गौरव की बात कही गयी है । भारत दुनिया मे लोकतंत्र के लिए प्रकाश स्तंभ है ।
भारतीय प्रधानमंत्री श्री मोदी नेपाल के बहुत ही हितेषी है जो अपने ६ बर्ष के कार्यकाल में चार बार नेपाल की यात्रा की है । वे सीमांचल का जनकपुर एवं लुम्बिनी का भी ऐतिहासिक भ्रमण कर चुके है । नेपाल में सबसे अधिक भ्रमण करने वाले वे अग्रणी भारतीय प्रधानमंत्री है ।
भारत की आजादी महोत्सव नेपाल में भी नागरिकों के द्वारा मनाया गया है ।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बैद ने महावाणिज्य दूत को नेपाली जन के प्रेम के प्रतीक पुष्प गुच्छा भी अर्पित किया ।
नेपाल में भारतीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के लाखों प्रशंसक है ।
नेपाल भारत सहयोग मंच दोनों मुल्कों के नागरिक सम्बन्ध को सम्बादमूलक बनानें के लिए समर्पित है