आइकॉनिक स्टार अवॉर्ड 2022 में डॉ.इला जायसवाल सम्मानित
दिल्ली।साहित्य 24 एवं प्रेरणा दर्पण के तत्वाधान में आयोजित आइकॉनिक स्टार अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। साहित्य के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए डॉ.इला जायसवाल को यह अवॉर्ड दिया गया। सुविख्यात कवयित्री डॉ.कीर्ति काले, कवि डॉ.प्रवीण शुक्ल, मशहूर नुक्कड़ नाटककार डॉ. नरेश शांडिल्य द्वारा डॉ . इला जायसवाल को पुष्पहार तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।