रौतहट जिला के विभिन्न पार्टियों के दर्जनों नेता तथा कार्यकर्ताओं ने ओली के हाथो सदस्यता ली
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । रौतहट जिला के दर्जनों नेता तथा कार्यकर्ताओं ने नेकपा एमाले के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के हाथो बालकोट में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए। के. पी. शर्मा ओली ने सदस्यता देने के बाद अंगवस्त्र तथा टीका लगाकर स्वागत किया। नेकपा (माओवादी केन्द्र) के मधेश प्रदेश सदस्य प्रदीप पटेल, जसपा पार्टी से मेयर के प्रत्याशी रह चुके मो. मोहम्मद जैद राजा, नेपाली कांग्रेस राजन उप्रेती सहित अन्य हैं। मौके पर पूर्व मंत्री तथा नेकपा एमाले के स्थायी कमिटी के सदस्य प्रभु साह भी मौजूद थे।