Sat. Oct 12th, 2024

‘भारत इन्भेष्ट्रेड’ नामक तीन दिवसीय प्रदर्शनी और क्रेता विक्रेता मिलन समारोह

DSC_1912 DSC_1942 DSC_1983 DSC_1984भारत–नेपाल व्यापार तथा पारवहन सन्धि एवम् अनाधिकृत व्यापार नियन्त्रण सहयोग सम्झौता के भावना अनुरुप भारत और नेपाल सरकार के उच्चपदस्थ सरकारी अधिकारीयों का अन्तर सरकारी समिति की बैठक डिसेम्वर २१ से २२ तक काठमाण्डू मे आयोजना किया जा रहा है । भारत के वाणिज्य विभाग के सचिव श्री एस.आर. राव भारतीय प्रमण्डल का नेतृत्व करंगे। नेपाली टोली का नेतृत्व वाणिज्य तथा आपूर्ति मन्त्रालय के सचिव श्री माधवप्रसाद रेग्मी करेंगे । इससे पहले आईजीसी का बैठक २०११ डिसेम्वर ५ और ६ मे  दिल्ली मे हुआ था ।
द्वीपक्षीय व्यापार तथा लगानी अभिवृद्धि के उपायों के बारेमे विचार विमर्ष के अलावा इस बैठक मे पहले की गयी सम्झौता कार्यान्वयन के बारे मे भी समीक्षा किया जायेगा । भारत और नेपालबीच का द्वीपक्षीय व्यापार के विषय, तिसरा देश के साथ व्यापार सुविधा के लिये भारत व्दारा नेपाल को प्रदान किया गया पारवहन सुविधा, लगानी प्रवद्र्धन, भूभन्सार कार्यालय मे हुये पूर्वाधार का सुधार, नेपाली पारवहन सवारीयों का नियमन मे देखि गयी दैनिक समष्यायों, नेपाल मे भारतीय लगानी के विषयों से सम्वन्धित मुद्धा आदि पर विचार विमर्ष होने की बात कही गयी है ।
कलकत्ता स्थित अग्रणी राष्ट्रीय वाणिज्य महासंघ माने जानेवाले भारतीय वाणिज्य महासंघ ने २०–२२ डिसेम्वर, २०१३ मे काठमाण्डू स्थित भृकुटीमण्डप मे “इण्डिया इन्भेष्ट्रेड” नामक तीन दिनका कार्यशाला तथा क्रेता विक्रेता भेटघाट  भी आयोजना कर रहा है । “विद्युतीय उपकरण तथा उर्जा क्षेत्र” का प्रतिनिधित्व करने के लिये करिव ६० भारतीय कम्पनी भी समारोह मे अपनी सहभागिता दिखायेगी । २०१३ डिसेम्वर २० को ३ बजे होनेवाले उद्घाटन समारोह का शोभा बढाने के लिये भारत सरकार के नवीन तथा पुनर्नविकरणीय उर्जा मन्त्रालय के माननीय मन्त्री डा. फारुक अव्दुल्ला सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की भी उपस्थिती की अपेक्षा की जारही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: