भाजपा के उपाध्यक्ष भगतसिंह नेपाल आने की तैयार में
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमन्त्री भगतसिंह कोसियारी चार दिने नेपाल भ्रमण के लिए आ रहे हैं । कोसियारी कल शनिबार नेपाल भ्रमण के लिए काठमाडांडू आएंगे । उन के इस भ्रमण को लेकर नेपाली राजनीतिक विश्लेषको में गरमा–गरम बहस भी शुरु हो चुका है ।
दूसरी संविधानसभा निर्वाचन और उसको बाद सिर्जित परिस्थिति के कारण नेपाल में अभी तक नयाँ जनादेश के मुताबिक नयी


सरकार नहीं बन पाई है । ऐसी अवस्था में हो रहे कोसियारी की भ्रमण को अर्थपूर्ण रुप मे देखा जा रहा है । समाचार स्रोत कहते हैं– नेपाल की पिछली राजनीतिक घटनाक्रम की अध्ययन के लिए ही कोसियारी नेपाल आ रहे हैं ।
नेपाल भ्रमण के दौरान कोसियारी यहाँ के प्रमुख राजनीतिक दल के शीर्ष नेता, राष्ट्रपति, मन्त्रिपरिषद् के अध्यक्ष लगायत से भेटघाट करेंगे ।