आज देश भर में मोती जयन्ती मनाया जा रहा है
११ भदौ, काठमाडौं ।
नेपाली साहित्य के विशिष्ट व्यक्तित्व मोतीराम भट्ट की जयन्ती देशभर में विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाया जा रहा है ।
नेपाली गजल साहित्य के विशिष्ट व्यक्ति भट्ट का विसं १९२३ साल को भाद्र कृष्ण औँसी (कुशे औँसी)के दिन जन्म हुआ था इस दिन को मोतीजयन्ती के रूप में मनाया जाता है ।
श्रृङ्गार रस को केन्द्रविन्दु में रख कर गजल साहित्य के क्षेत्र में इनका महत्वपूर्ण योगदान है । इन्होंने कथा, नाटक और निबन्ध की भी रचना की थी ।
३० वर्ष की अल्पायु में विसं १९५३ साल भाद्र कृष्ण औँसी (कुशे औँसी)के ही दिन आपका निधन हो गया था ।