प्रधानमंत्री देउवा करेंगे अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र का उद्घाटन
बुटवल।
बुटवल में बने अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र का उद्घाटन आज (शनिवार) हो रहा है. प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा द्वारा सम्मेलन केन्द्र का उद्घाटन किया जाएगा
परियोजना प्रमुख धर्मेंद्र पंथी ने बताया कि एक अरब 11 करोड़ रुपये की लागत से बने सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन सुबह 10 बजे किया जाएगा.
पंथी ने कहा कि एमाले उपाध्यक्ष तथा पूर्वअर्थमन्त्री विष्णु पौडेल, गृहमन्त्री बालकृष्ण खाँण, शहरी विकास मन्त्री मेटमणि चौधरी, लुम्बिनी प्रदेश के मुख्यमन्त्री कुलप्रसाद केसी और अन्य नेता कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
रामनगर, बुटवल उपमहानगर-10 में बुटवल मंडप में एक सम्मेलन केंद्र बनाया गया है, जो पूर्व-पश्चिम राजमार्ग से जुड़ा है।