मोटर साइकिल चोर को बहाराईच आदर्श थाना ने गिरफ्तार किया
नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।सीमा पार में मोटर साइकिल चोर को जिला बहाराईच आदर्श थाना रूपईडीहा जनपद बहराईचद्वारा आज २७ अगस्त २०२२ शनिवार को गिरफ्तार किया गया ।
चोरी करके मोटर साइकिलको बेचने हेतु ले जाते समय ०१नफर शातिर चोर को आदर्श थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ने दिनांक २७ अगस्त को पुलिस अधीक्षक जनपद जिला बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा चोरी के अपराधो की रोकथाम एवं चोरो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में उ.नि. शिवम कुमार त्रिपाठी मय हमराही कर्मण्गण के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.३१५ / २०२२ धारा ३७९भादवि में चोरी हुई मोटर साइकिल को आज दिनाँंक दिनांक २७ अगस्त २०२२ शनिवार को समय ०८.३०बजे सुबह वहद ग्राम पचपकडी मोड के पास से डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं. ६ गोसाईं पुरवा हिरमिनियाँ अभियुक्त विशाल गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी जो मोटरसाइकिल यूपी. ४६ ए.एम. ३५८४ को बेचने हेतु ले जा रहा था उस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा ४११,४१३ भादवि की बढोत्तरी कर अभियुक्त विशाल गिरी उपरोक्तको माननीय न्यायालय सदर बहराईच में रवाना किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता १.विशाल गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी निवासी डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं. ६ गोसाईं पुरवा हिरमिनियाँ, बरामदगी एक अदद मोटर साइकिल टीवीएस स्पोर्ट यूपी. ४६ ए.एम. ३५८४,गिरफ्तारी व बरामदगी टीम का विवरण इस प्रकार की उ.नि. शिवम कुमार त्रिपाठी,का.संजय कुमार, का. धीरज कुमार, का. गोविन्द यादव आदर्श थाना रुपईडीहा जनपद बहराईच गिरफ्तारी में सामिल रहे थे रुपईडीहा के पत्रकार सन्तोष शुक्ला ने जानकारी दी है ।