.गुरु श्री श्री श्री १००८ हिरामान हरि गिरी जी के पुण्य तिथि के अवसर पर सुन्दर काण्ड पाठ और भण्डारा
नेपालगन्ज/ (बाँके) पवन जायसवाल ।बाँके जिला के नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.–२ स्थित रहा हनुमानगढी मन्दिर सञ्चालन तथा व्यवस्थापन समिति अन्र्तगत हनुमत गौशाला समिति के आयोजन में हनुमानगढी के स्व.गुरु श्री श्री श्री १००८ हिरामान हरि गिरी (हरिशंकर गिरी) जी का इसी भाद्र १८ गते शनिवार को दूसरा पुण्य तिथि के अवसर पर सुन्दर काण्ड पाठ और भण्डारा की आयोजन होने जा रहा है ।
हनुमानगढी मन्दिर सञ्चालन तथा व्यवस्थापन समिति अन्र्तगत हनुमत गौशाला समिति अध्यक्ष सुदीप भट्टराई के अध्यक्षता में मिटिङ्गि ने निर्णय किया नेपालगन्ज के श्री श्री श्री १००८ हिरामान हरि गिरी (हरिशंकर गिरी) जी के इसी भाद्र १८ गते शनिवार को दूसरा पुण्य तिथि पडने के नाते वह पुण्य तिथि के दिन सबह ८.३० बजे से ११ बजे तक सुन्दर काण्ड पाठ किया जायेगा, स्व.गुरुजी के समाधी पर आरती पूजन और उसी दिन नेपालगन्ज–२ हनुमानगढी गौशाला में ११.३० बजे से भण्डारा की कार्यक्रम होगी वह भण्डारा में सभी श्रद्धालु भक्तजनों को प्रसाद ग्रहण करने के लिये हनुमानगढी मन्दिर सञ्चालन तथा व्यवस्थापन समिति अन्र्तगत हनुमत गौशाला नेपालगन्ज के अध्यक्ष सुदीप भट्टराई ने अनुरोध किया है । वह मिटिङ्गि में समिति के अध्यक्ष सुदीप भट्टराई, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, सचिव विश्वजीत तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश थापा, सह–सचिव बृजेश बहादुर सिंह, सदस्यों में गजेन्द्र बहादुर हमाल और पवन कुमार अग्रवाल की उपस्थिति रही थी ।