१५ वें पुस्तकालय दिवस के अवसर पर त्रि. वि. पुस्तकालय ने डिजिटल लाइब्रेरी संबंधी कार्यक्रम

काठमांडू, 28 अगस्त ।१५ वें पुस्तकालय दिवस के अवसर पर त्रि. वि. पुस्तकालय ने डिजिटल लाइब्रेरी संबंधी कार्यक्रम किया ।
कार्यक्रम में त्रिवि के वरिष्ठ व्यक्तित्व, पदाधिकारीगण तथा कर्मचारी लाेग शामिल थे ।
विक्रम संवत् २०६५ साल से भाद्र १५ गते काे नेपाल में निरन्तर पुस्तकालय दिवस मनाया जा रहा है। प्रतयेक वर्ष अलग-अलग नारा के साथ तथा विभिन्न कार्यक्रम करके उक्त दिवस मनाया जाता है । इस बार का नारा है, ” पढाैँ पढाआैं: निरन्तर शिक्षाका लागि पुस्तकालय जाआैं” ।
कार्यक्रम में आेडेकाे कार्यकारिणी निर्देशक, प्रा. डा. गंगाराम गाैतम ने डिजिटल लाइब्रेरी के सम्बन्ध में सविस्तार विश्लेषण किया ।
प्रा. डा. लेखनाथ शर्मा ने कहा कि हमारे यहाँ डिजिटल लाइब्रेरी ताे है पर उसे प्रयाेग करने वाले आशा के अपेक्षा कम है । इसलिए हमें डिजिटल लाइब्रेरी के प्रयाेगकर्ता बढाने पर भी ध्यान देना आवश्यक है ।
विज्ञान तथा प्रविधि के डीन प्रा. डा. विनिल अर्याल ने कहा कि त्रिभुवन विश्वविद्यालय में लगभग चार लाख विद्यार्थी है जाे छाेटा माेबाइल से ही सही पर अध्ययन करता है । उन्हाेंने कहा कि आज के बच्चे आई सी टी में आगे है ।
पुस्तकालय प्रमुख पूर्णलाल श्रेष्ठ ने धन्यवाद ज्ञापन के दाैरान कहा कि डिजिटल पुस्तकालय में फिलहाल २२ हजार प्रयाेगकर्ता है । आशा है कि दिनानुदिन बढता रहेगा । अंशु झा