प्रहरी महानिरीक्षकद्वय अमेरिका जा रहे
नेपाल प्रहरी के महानिरीक्षक धीरजप्रताप सिंह और सशस्त्र प्रहरी के महानिरीक्षक राजु अर्याल अमेरिका जा रहे हैं। इन्टर पोल बैठक में भाग लेने के लिए आज अमेरिका जाने वाले हैं ।
इस सम्मेलन में आतंकवाद, अपराध नियन्त्रण और लागुऔषध के दुर्व्यवसनी सम्बन्धी विषय में चर्चा होगी । एक सप्ताह तक अमेरिका प्रवास में विभिन्न ददेशों के प्रहरी अधिकारियों के साथ मिलने का कार्यक्रम तय है ।