Mon. Jan 13th, 2025

हरतालिका तीज के अवसर पर करें केवल तीन आसान काम

 

हरतालिका तीज के अवसर पर हर महिला का उद्देश्य होता है कि वह अपने व्रत और पूजा से माता पार्वती और भगवान शिव को प्रसन्न कर ले. जिससे उसके मन की मुरादें पुरी हो जाएं. कोई अपने पति की लंबी आयु की कामना करता है तो कोई मनचाहे वर की कामना से निर्जला व्रत रखता है. जब भी आप तीज की पूजा करने जाएं तो केवल तीन आसान काम करें.

 

1. श्री पार्वती चालीसा का पाठ
2. हरतालिका तीज व्रत कथा को सुनें या पढ़ें
3. शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक आरती

1. श्री पार्वती चालीसा का पाठ
हरतालिका तीज व्रत माता पार्वती जी को समर्पित है. ऐसे में आप पार्वती चालीसा का पाठ करें. पार्वती चालीसा में देवी के गुणों, महिमा और महात्म का वर्णन विस्तार से किया गया है. इसका पाठ करने से माता पार्वती प्रसन्न होंगी. सबसे अच्छी बात यह है कि माता पार्वती का भगवान शिव से विवाह का भी वर्णन इसमें मिलता है.

यह भी पढें   दलाें की संख्या कम करने के लिए ‘थ्रेसहोल्ड’ बढाने की तैयारी में सरकार

2. हरतालिका तीज व्रत कथा
कोई व्रत रखते हैं तो उसकी व्रत कथा का पाठ करते हैं, उस व्रत कथा को पढ़ने से व्रत का महत्व पता चलता है और पुण्य लाभ भी मिलता है. यदि पूजा के समय मंत्रोच्चार आदि नहीं कर सकते हैं तो हरतालिका तीज व्रत कथा को विस्तार से पढ़ें. इस कथा में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के बारे में बताया गया है.

यह भी पढें   नेपालगंज में विश्व हिन्दी दिवस०२५ पर बहुभाषिक कवि गोष्ठी

3. माता पार्वती की आरती
पूजा में जो भी कमियां होती हैं, वह आरती से दूर हो जाती हैं. आरती करने से पूजा पूर्ण हो जाती है. ऐसे में आपको हरतालिका तीज के दिन पूजा का समापन माता पार्वती की आरती से करना चाहिए.

सबसे पहले दीपक में गाय का घी ले लें और उसमें बत्ती लगा दें. फिर उसे जलाएं. अब सबसे पहले गणेश जी की आरती, फिर शिव जी आरती और उसके बाद सबसे अंत में माता पार्वती की आरती करनी चाहिए. आरती के समय घंटी बजानी चाहिए.

यह भी पढें   वर्तमान सरकार सर्वसत्तावाद की ओर उन्मुख हो रही है – राजेन्द्र लिङदेन

माता पार्वती की आरती
जय पार्वती माता, जय पार्वती माता।
ब्रह्म सनातन देवी, शुभ फल की दाता॥ जय पार्वती माता…

अरिकुल पद्म विनाशिनि, जय सेवक त्राता।
जग जीवन जगदंबा, हरिहर गुण गाता॥ जय पार्वती माता…

सिंह को वाहन साजे, कुण्डल है साथा।
देव वधू जस गावत, नृत्य करत ताथा॥ जय पार्वती माता…

सतयुग रूपशील अतिसुन्दर, नाम सती कहलाता।
हेमांचल घर जन्मी, सखियन संग राता॥ जय पार्वती माता…

शुम्भ-निशुम्भ विदारे, हेमांचल स्थाता।
सहस्त्र भुजा तनु धरि के, चक्र लियो हाथा॥ जय पार्वती माता…

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: