भारत के गृहमंत्री अमित शाह के साथ राजदूत शर्मा ने की मुलाकात
भारत के लिए नेपाली राजदूत डा. शंकर शर्मा ने भारत के गृहमन्त्री अमित शाह के साथ गृह मन्त्रालय में भेटवार्ता की है । भेटवार्ता में नेपाल और भारत के बीच के समग्र द्विपक्षीय सम्बन्ध की समीक्षा होने की बात राजदूत शर्मा ने कही है ।
गृहमन्त्री शाह के साथ मुलाकात सुखद रहने की प्रतिक्रिया राजदूत शर्मा की थी । शर्मा ने आषाढ में भारतीय सेना प्रमुख मनोज पाण्डे के साथ भी मुलाकात की थी ।
इसी तरह राजदूत शर्मा ने सावन में भारतीय विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के साथ भी मुलाकात की थी । पिछले समय में राजदूत शर्मा भारतीय पक्ष के उच्च पदस्थ अधिकारियों से मुलाकात को तीव्रता दी है ।