ठनका गिरने से तीन की जान गयी
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । मंगलवार को रौतहट जिला के गरुड़ा नगरपालिका वार्ड 2मलाही टोल में ठनका गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी है। मरने वालो में राम नारायण सहनीकी पत्नी सुदमिया देवी (39), उनकी पुत्री जगिया कुमारी (17),राम नारायण सहनी के चचेरे भाई सत्य नारायण सहनी की 15बर्षीय पुत्री मनिषा कुमारी हैं। सभी धान के खरपतवार का कमौट करने गयी थी। तभी तेज बारिश के साथ मेघ गर्जन शुरु हुयी। आकाशीय बिजली के चपेट में पड़ने से तीनो की मृत्यु घटनास्थल पर हो गयी। तीनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गौर भेजा गया है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु से परिवार में मातम पसर गया है। गांववासी भी इस घटना से दुखी हैं। पूर्व मंत्री तथा नेकपा एमाले के स्थायी कमिटी के सदस्य प्रभु साह ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है तथा सरकार से परिवार को आर्थिक मदद करने की अपील की हैं।
