Mon. Dec 4th, 2023

अवधी पत्रकार संघ द्वारा नेपालगंज में तीज मिलन कार्यक्रम



नेपालगञ्ज/ (बाँके) पवन जायसवाल । हिन्दू महिलाओं का महान पर्व हरितालिका तीज के अवसर पर अवधी पत्रकार संघ नेपाल केन्द्रीय समिति के आयोजन में तीज मिलन कार्यक्रम किया ।
नेपालगञ्ज सुर्खेतरोड स्थित रहा सुनाखरी रेष्टोरेन्ट एण्ड काटेज में सम्पन्न वह कार्यक्रम में अवधी पत्रकार संघ नेपाल में आवद्ध महिला पत्रकार लगायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ वह कार्यक्रम में अवधी भाषा की कला लोक संस्कृति तथा भाषा के बारे में चर्चा किया गया था । वह कार्यक्रम में अवधी भाषा की लोक गीत समेत प्रस्तुत किया गया था ।
वह कार्यक्रम संघ की केन्द्रीय कोषाध्यक्ष तथा तीज मिलन कार्यक्रम की संयोजक सन्ध्या शर्मा ने कार्यक्रम की सहजीकरण की थी । वह कार्यक्रम में संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र ने ऐसी कार्यक्रम से अवधी क्षेत्र में रहा संस्कृति की उजागर होगी कहते हुये उन्हों ने जमघट तथा भेला ने एक दूसरे को सामिप्यता तथा अवधी क्षेत्र में रही और होनेवाली कार्यबारे स्पष्ट सम्झाई हाने की वातावरण निर्माण हो सकती है बताया ।
इसी तरह वह कार्यक्रम मे अवधी पत्रकार संघ नेपाल के पूर्व संस्थापक तथा सल्लाहकार सूर्यलाल यादव, पुर्व जिला अध्यक्ष चन्द्रेश्वरराज त्रिपाठी, असफाख संघर्ष, संघ की सन्तोषी सिंह ने कार्यक्रम में स्वागत मन्तव्य व्यक्त की थी । कार्यक्रम में कसौंधन बैश्य समाज की सुशीला बैश्य, किरण बैश्य, मञ्जु बैश्य, उषा शाह, शिक्षिका शारदा मौर्य, लगायत लोगों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत की थी । वह कार्यक्रम में अल्पना बैश्य, शान्ति शर्मा, कल्पना त्रिपाठी, चन्दा सिंह, अन्जु पाठक, सुनिता वर्मा, मधु सोनकर, भिष्म राजपूत, जिएम यादव, अरसद राई, रुबी साई, श्यामा यादव, किरन देवी जायसवाल, बन्दना यादव, सन्तोष गुप्ता, अजमत अली, प्रहलाद बिश्वकर्मा, सतीश कुमार शर्मा, संघ के पदाधिकारी और महिला पत्रकारों की सहभागिता रही थी ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: