जनकपुर रेल से भारत ले जा रहे दो किशोरियों का प्रहरी द्वारा उद्धार

जनकपुर से दिल्ली ले जा रहे दो किशोरियों का प्रहरी ने उद्धार किया है ।
जनकपुरधाम–जयनगर रेल से भारत ले जाने के क्रम में महोत्तरी जलेश्वर की १४ और १९ वर्षीया किशोरी का प्रहरी ने उद्धार किया है । जिला प्रहरी कार्यालय धनुषा के अनुसार जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका ७ कमलानगर टोल का २६ वर्षीय रूपेशकुमार मिश्र, वडा नम्बर २३ लादोवेल का २३ वर्षीय दिलमहमद साह और महोत्तरी के मटिहानी नगरपालिका वडा नम्बर २ विल्टाहा का २० वर्षीया रानी नाम का मुस्कान मण्डल इन दोनों किशोरी को भारत की ओर ले जा रहा था ।
पुलिस ने शक होने पर उनसे जनकनन्दिनी गाँव पालिका १ स्थित इनरुवा रेलवे स्टेशन पर पूछताछ की. उनके द्वारा काफी जवाब देने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि लड़की को अच्छी नौकरी दिलाने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था।
धनुषा के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप छेत्री ने उन्हें हिरासत में ले लिया और आगे की जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक दोनों लड़कियों को दिल्ली ले जाने के लिए उन्होंने चार दिन तक जनकपुर में रखा. मानव तस्करी और तस्करी के मामले में उनसे आगे की जांच की जा रही है।