चीन उबर नहीं पा रहा कोरोना से, लगा दो और शहरों में लाकडाउन

चीन के चेंगदू और शेनझेन में कोरोना का प्रसार एक बार फिर बढ़ रहा है। चेंगदू में 19 और शेनझेन में 62 नए मामले सामने आए। इसे देखते हुए क्षेत्र में कोविड प्रतिबंधों के तहत सख्ती कर दी गई है। बृहस्पतिवार को यहां सबसे घनी आबादी के बाओआन जिले में अगले तीन दिनों तक किसी भी सार्वजनिक जगह या घर पर जमावड़े की मनाही कर दी गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नए सेमेस्टर के लिए स्कूल खुलने की तारीख भी टाल दी है। पहले सारे स्कूल बृहस्पतिवार से खुलने थे। शेनझेन के हुआकियांगबेई स्थित दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में 4 दिनी लॉकडाउन भी लगा है।