पश्चिमी अफ्रीका में शक्तिशाली आईईडी ब्लास्ट,35 लोगों की मौत, 37 घायल
पश्चिमी अफ्रीका के देश बुर्किना फासो में शक्तिशाली आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में 35 लोगों की मौत हो गई है। बम धमाके में 37 लोग घायल भी हुए हैं। बुर्किना फासो की सरकार ने बम आईईडी ब्लास्ट की जानकारी दी है।
एजेंसी की जानकारी के मुताबिक, एक काफिले में शामिल कार के आईईडी को टक्कर मारने के बाद ये हादसा हुआ है। वाहन नागरिकों को लेकर जा रहा था। ये हमला जिबो और बोरजंगा के उत्तरी शहरों के बीच हुआ है। ये वो इलाका है जहां इस्लामी आतंकियों ने 2015 से गांवों, पुलिस और सैन्य चौकियों पर हमले तेज कर दिए।
सैन्य सरकार ने एक बयान में कहा, ‘एस्कॉर्ट्स ने तेजी से घटनास्थल को सुरक्षित किया और पीड़ितों की सहायता के लिए उपाय किए।’
