पार्टी परित्याग कर स्वतंत्र उम्मीदवारी की धोषणा की हैं सुनील प्रसाद गुप्ता ने
काठमांडू मंसिर । ४ गते को होने वाले प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा के निर्वाचन के लिए सभी तैयारी कर रहें हैं । इस बार के निर्वाचन में नवयुवकों में एक नई लहर देखने को मिल रही है ,और वो राजनीति में स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में अपनी पकड़ बनाने की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं । इसी सिलसिले में सर्लाही से युवा नेता सुनिल प्रसाद गुप्ता जो की लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के लोकतांत्रिक फ्रन्ट के अध्यक्ष रहे थे उन्होंने पार्टी परित्याग कर स्वतंत्र रुप में अपनी उम्मीदवारी देने की घोषणा की है ।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल ने दक्ष, योग्य,कत्र्तव्यनिष्ठ और संधर्षशील युवाओं को राजनीति में जगह देने के बदले में उसे भरिया बना कर रख दिया है । वो सर्लाही ३ के ख के प्रदेश सभा सदस्य के लिए स्वतंत्र उम्मीदवारी देने की तैयारी में हैं ।