Mon. Dec 4th, 2023

अभिनेता पल शाह को साढ़े २ वर्ष की जेल सजा


काठमांडू ,अभिनेता पल शाह को बलात्कार के मुद्दे में आज जिला अदालत नवलपुर ने सफाई दी है । बाल यौन दुरुपयोग के मुद्दे को लेकर पल शाह को २ वर्ष ६ महीना की कैद और २५ हजार जुर्माना का फैसला सुनाया है ।
साथ ही यज्ञप्रसाद आचार्य के इजलास ने पीडि़त किशोरी को १० लाख क्षतीपूर्ति देने के लिए कहा है ।
पिछले वर्ष कलाकार पल शाह के उपर नाबालिक गायिका के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया था । पीडि़ता के पिता ने शिकायत दर्ज की जिसके आधार पर प्रहरी ने मुद्दे को आगे बढ़ाया था । पीडि़ता के पिता ने १२ से १४ वर्ष सजा की मांग की थी । अपने शिकायत पत्र में पीडि़ता के पिता ने उल्लेख किया था कि शुटिंग के क्रम में कलाकार पल शाह के साथ टिम के और लोग भी २०७७ के गैडाकोट के एक रिसोर्ट में साथ थे । उसी दिन के रात को पल शाह पीडि़ता के कमरे में घुसा और उसके साथ बलात्कार किया । उन्होंने यह भी शिकायत दर्ज कराई कि पल शाह उस दिन नशे में था । बाद में पीडि़ता अपने बयान से मुखर गई थी और कहा था कि उसका बलात्कार नहीं हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: