बीरगंज जसपा के असंतुष्ट घटक द्वारा सामूहिक राजीनामा
बिरगंज में जनता समाजवादी पार्टी के एक असंतुष्ट घटक ने सामूहिक राजीनामा दे दिया है । जसपा नेतृत्व पर मनमानी और स्वेच्छाचारिता का आरोप लगाते हुए असंतुष्ट घटक ने सामूहिक राजीनामा दिया है । असंतुष्ट समूह का आरोप है कि जनता समाज पार्टी में नेतृत्व के द्वारा निरंकुशता और एकलौते व्यवहार किया जा रहा है । जिसकी वजह से पार्टी टूटने की कगार पर आ गया है । बार बार विचार विमर्श का आग्रह और समस्या का समाधान करने के लिए अनुरोध करने पर भी इस विषय पर ध्यान नहीं देकर पार्टी स्वार्थ केन्द्रीत होने के कारण समूह द्वारा राजीनामा देने की घोषणा की गई है ।
मुरली मनोहर तिवारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में
राजीनामा देने वालों के नाम संलग्न है