Fri. Jan 17th, 2025

काठमांडू अभी पीडि़त है डेंगू से

काठमांडू, ९सितंबर २०२२।

डेंगु ये कोई नई बीमारी नहीं है । पिछले कई सालों से डेंगू बुखार के नाम से हम परिचित है लेकिन अब ये एक घातक रुप में सामने आ रहा है । काठमांडू अभी पीडि़त है इस डेंगू से कहें तो शायद ही कोई घर बचा है इसके संक्रमण से । डेंगू बुखार डेंगू वायरस से संक्रमति एडीज मच्छर के काटने से फैलता है ।
डेंगू अभी नेपाल के सभी जिलों में फैल चुका है । डेंगू के रोगियों के बढ़ने के साथ ही शुक्रराज ट्रोपिकल तथा सरुवा रोग अस्पताल में रोगियों के भीड़ बढ़ने लगी है ।
संख्या के बढ़ने के बाद अस्पताल ने १५ बेड के इमरजेन्सी बढ़ाकर वार्ड बाहर कोरिडोर में ५ बेड और रख दिया है । अस्पताल में डेंगू के से १५ लोग जनरल वार्ड, ६ लोग क्याबिन और ५ लोगों को आईसीयू में उपचार हो रहा है । कुछ की अवस्था बहुत खराब भी है । टेकु अस्पताल की बात करें तो  दैनिक डेंगू क्लिनक में आने वालों कीे संख्या २०० से ज्यादा है ।  इमरजेन्सी में ७० प्रतिशत से ज्यादा लोग डेंगू बीमारी लेकर आ रहें हैं । डेंगू को लेकर काठमांडू की अवस्था अभी दयनीय है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: