जनकपुर सून चांदी व्यवसायी संघ केनये अध्यक्ष पवन ठाकुर वने
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । जनकपुर सून चांदी व्यवसायी संघ के चुनाव में पवन ठाकुर अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमरनाथ गुप्ता को पराजित किए हैं। इसी तरह उपाध्यक्ष में चंदन साह, महासचिव में संजय साह, सचिव में बलराम साह तथा कोषाध्यक्ष में संजय साह निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए हैं। निर्वाचन पदाधिकारी ललित कुमार साह की देख रेख में चुनाव संपन्न हुयी थी।